बिल्डर अजय चौधरी के 40 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी जारी
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। आयकर विभाग की लगातार छापेमारी से काला धन रखने वालों की नींद उड़ी हुई है। अब आयकर विभाग रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों की जांच कर रही है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अजय चौधरी के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों की आयकर विभाग के अधिकारी द्वारा की जा रही जांच जारी है। अजय चौधरी को उत्तर प्रदेश के एक नेता का करीबी बताया जाता है।
दिल्ली-एनसीआर के बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ने की खबर की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग उत्तर प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रहा है, जहां से करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। आयकर विभाग ने यूपी में इत्र करोबारी पीयूष जैन के बाद कन्नौज में एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के कन्नौज समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।