बिजली के लिए तरस रहे वनांचल के ग्रामीण

0

धमतरी, 5 फरवरी (हि.स.)।नगरी क्षेत्र के ग्राम फरसगांव में रहने वाले लोगों को स्थायी बिजली के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्रेडा द्वारा लगाया गया और सौर ऊर्जा बिजली कनेक्शन भी ज्यादातर समय बंद ही रहता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से बिजली कनेक्शन देने की मांग की है, ताकि उनके घरों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके।
बिजली की समस्या से परेशान नगरी ब्लाक के ग्राम फरसगांव से कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण ओमप्रकाश सोरी, चिंताराम, मानसिंह, मानिक राम नेताम, चैतू राम समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम फरसगांव के रहवासी बरसों से स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए तरस रहे हैं। समस्या को देखते हुए वर्ष 2005 में क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया था लेकिन आज तक सही ढंग से यहां लाईट नहीं जलती। क्रेडा विभाग द्वारा सुधार कार्य किया भी जाता है तो मुश्किल ही से एक माह ही लाईट जल पाता है। इसके बाद फिर से प्लांट बंद हो पड़ जाता है।
रात में जंगली जंगली जानवरों का बना रहता था खतरा-जंगल के बीच में गांव होने के कारण काफी अंधेरा होता है। इसके कारण काफी परेशानी हो रही है।अंधेरे के कारण दिन ढलते ही जंगली जानवरों का डर बना रहता है। कई बार हिंसक जानवर घरों तक पहुंच जाते हैंद्ध ऐसे में काफी दिक्कतें आती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के माध्यम से यहा बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *