बांग्लादेश : ढाका की एक इमारत में लगी आग, 69 मरे

0

ढाका(बांग्लादेश), 21 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चौक बाजार स्थित एक इमारत में बुधवार रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में अब तक 69 लोगों के मरने की सूचना है। बताया जाता है कि इमारत में केमिकल रखने का गोदाम है। यह जानकारी गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10:40 बजे ढाका स्थित चौक बाजार की एक इमारत में भीषण आग लग गई| इमारत में न सिर्फ केमिकल का गोदाम है, बल्कि वहां लोग भी रहते हैं। देखते ही देखते आग लगातार फैलती गई। हालांकि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया लेकिन गुरुवार सुबह तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था|
अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, अभी तक 20 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य शवों को निकाला जा रहा है। उनका कहना है कि आग शायद गैस सिलेंडर के फटने से लगी है| हालांकि आग बुझने के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक आग ढाका में 2010 में लगी थी| तब भी उस इमारत का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में किया जाता था। तब के हादसे में 120 लोगों की मौत हुई थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *