बरौनी से मुंबई और दिल्ली के लिये चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
बेगूसराय,01अप्रैल(हि.स.)। यात्रियों की ग्रीष्मकालीन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई), नई दिल्ली और दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बरौनी के बीच चलने वाली 01133 ग्रीष्म स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 11 अप्रैल से चार जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। यह ट्रेन नासिक, इटारसी, जबलपुर, सतना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर होते हुए शाहपुर पटोरी के रास्ते शुक्रवार को संध्या छह बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक शुक्रवार की रात 9:10 बजे 02062 बनकर बरौनी से खुलेगी तथा रविवार को सुबह 5:45 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी। नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलने वाली 04404 एससी स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दो अप्रैल से 28 जून तक नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संध्या 7:25 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए अगले दिन संध्या 7:45 बजे बरौनी पहुंच जाएगी। वापसी में 4403 बनकर बरौनी से तीन अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से रात 9:35 बजे चलेगी तथा उपरोक्त रूट से होते हुए अगले दिन रात 10:10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। बरौनी से दिल्ली के बीच एक अन्य एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। 04023 नंबर की यह ट्रेन बरौनी से मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 12 बजे खुलेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर, सिवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12:40 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।