बरखा दत्त को अश्लील तस्वीर भेजने वाला शब्बीर गुरफान गिरफ्तार
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त को अश्लील एवं आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले शब्बीर गुरफान पिंजारी (45) को सूरत से गिरफ्तार किया है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली से राजीव शर्मा (23), सूरत से हेमराज कुमार (31), आदित्य कुमार (34) को आपत्तिजनक एवं धमकी देने वाले मैसेज भेजने के मामले में गिरफ्तार किया है।
गुरफान पिंजारी की गिरफ्तारी के बाद से ही बरखा दत्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इन गिरफ्तारियों पर कॉलमनिस्ट रतन शारदा ने ट्विटर पर लिखा है कि दुख की बात है कि बरखा दत्त को पिक्चर भेजने वाले को हिन्दू राष्ट्रवादी घोषित किया गया था। उन्हें उम्मीद है कि अब सोशल मीडिया पर चलने वाली बहस को लेकर लोग अधिक चौकस रहेंगे। एक नीच व्यक्ति का कोई धर्म नहीं होता है। वह महज एक जानवर होता है।
इसके जवाब में बरखा दत्त ने लिखा है कि उन्होंने अपराधी को राष्ट्रवादी नहीं कहा था । उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रवाद की आड़ में ऐसा कर रहा है। उन्हें लगता है कि वह एक राष्ट्रवादी से उलट हैं। इसके अलावा उन्होंने कभी उसके धर्म की पहचान नहीं की।
वहीं गिरफ्तारियों को लेकर बरखा दत्त ने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया है और कहा है कि अभी ऐसे 10 अन्य अपराधी हैं जिन पर पुलिस को कार्रवाई करनी है। मजिस्ट्रेट के सामने उन्होंने अपना बयान रिकॉर्ड किया है। कृपया संबंधित धाराओं पर कार्रवाई करें।
पत्रकार बरखा दत्त को 18 फरवरी को व्हाट्सएप के माध्यम से किसी अनजान नम्बर से आपत्तिजनक तस्वीर भेजी गई थी। इस तस्वीर को बरखा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें बड़ा अफसोस हो रहा है इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए। लेकिन इस नम्बर से व्यक्ति उन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर अपने गुप्तांगों की नग्न तस्वीरें भेज रहा है। इसके बाद ट्विटर ने आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने के लिए उनके खाते पर आंशिक रूप से रोक लगा दी थी।
इस संबंध और अन्य शिकायतों पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी भरे फोन कॉल, संदेश, व्हाट्सएप कॉल और अश्लील तस्वीरें भेजे जाने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर तीन लोगों को सूरत से जबकि एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार बाकी आरोपितों में दिल्ली से राजीव शर्मा (23) सूरत से हेमराज कुमार (31) और आदित्य कुमार (34) हैं। राजीव शर्मा एक निजी विश्वविद्यालय से पत्राचार के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, हेमराज एक निजी होटल में एक शेफ है और आदित्य एक निजी फर्म के साथ बिक्री कार्यकारी के रूप में काम करता है। तीनों को आपत्तिजनक संदेश भेजने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जमानत मिल गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर बरखा दत्त का नंबर मिला था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने पत्रकार का नंबर ऑनलाइन साझा किया है। 19 फरवरी को, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मामले की शीघ्र जाँच शुरू करने को कहा था। जबकि महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस को ट्वीट कर इस मामले से अवगत कराया था।
उन्होंने पुलिस को यह बताया था कि “मेरे पास एक हजार से अधिक अपमानजनक संदेश और कॉल आए हैं। इनमें मुझे गोली मारने तक का संदेश और नग्न तस्वीरे भेजने व कई यौन अपमानजनक संदेश शामिल हैं।” उन्होंने खुद पर हमला किए जाने की आशंका भी जताई थी और जान का खतरा होने की बात कहते हुए अपनी सुरक्षा करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई थी।