बजट सत्र: प्रधानमंत्री ने विपक्ष से की सहयोग की अपील, विपक्ष ने कहा सत्र के दौरान सरकार न पेश करे विवादित विधेयक

0

नई दिल्ली  (हि.स.)। संसद में अंतरिम बजट पेश किए जाने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से सत्र को सुचारू और शांतिपूर्ण ढ़ंग से चलाने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने विपक्षी दलों के कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक ढंग से चर्चा करेगी। वहीं, बैठक में विपक्षी दलों ने साफ किया कि सरकार बजट सत्र के दौरान किसी भी विवादित विधेयक को सदन में पेश न करे।
संसद भवन परिसर में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि विपक्ष ने सरकार से कहा कि वह बजट सत्र के दौरान संसद में किसी भी विवादित विधेयक को न पेश करे। उन्होंने बैठक में सुझाव दिया कि सरकार को उन्हीं विधेयकों को लेकर आना चाहिए जो विवादित न हों और उन पर सभी दलों की सहमति हो। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो संसद का सुचारू रूप से चलना मुश्किल हो जाएगा।
सर्वदलीय बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण और बजट चर्चा खत्म होने के बाद चर्चा के लिए कुछ ही घंटे बच जाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि सत्र के दौरान रोजगार और किसानों की परेशानी पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने सरकार की तरफ से 240 मिनट के अंदर 48 बिल को सूचीबद्ध करने पर भी सवाल उठाया। तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सरकार विवादित विधेयक लेकर आती है तो सदन की कार्यवाही निर्बाध ढंग से चलने में बाधा उत्पन्न होगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *