बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव पर येचुरी ने जताई चिंता

0

कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में माकपा को पछाड़कर मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में राज्य भर में उभरी भाजपा की मजबूती को लेकर माकपा के महासचिव व पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने चिंता जाहिर की है। गुरुवार को कोलकाता पहुंचे येचुरी ने पार्टी की संगठन इकाई के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें उन्होंने उक्त चिंता जाहिर की है। माकपा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बैठक में येचुरी ने पूछा कि आखिर माकपा को पछाड़कर भाजपा दूसरे नंबर पर कैसे चली आई? यह चिंता की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश माकपा के नेताओं की विफलता के रूप में ही इसे देखा जाएगा। माकपा नेतृत्व की निष्क्रियता की वजह से ही लोग भाजपा को तृणमूल के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। सांगठनिक बैठक में येचुरी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले माकपा को जमीनी स्तर पर अपने आप को लोगों के बीच मजबूती से रखना होगा ताकि लोग भाजपा से दूर हों। अगर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो बंगाल में अस्तित्व को बचाना मुश्किल होगा। इसके अलावा इस बैठक में माकपा प्रदेश नेतृत्व में 4 नए चेहरों को समाहित किया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *