फिलीपींस: तूफान से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 208 हुई

0

मनीला, 20 दिसंबर (हि.स.)। फिलीपींस में ‘राय’ तूफान से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है। इस तूफान को साल का सबसे भयंकर तूफान माना जा रहा है।

पुलिस की तरफ से सोमवार को बताया गया कि तूफान में 239 लोग घायल हुए और 52 लोग लापता हो गए हैं। तूफान प्रभावित इलाकों में 3 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।

इससे पहले रेड क्रॉस के अध्यक्ष रिचर्ड गॉर्डन ने कहा था कि तूफान में घर, अस्पताल, स्कूल और सामुदायिक इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। तूफान से घरों की छतें ध्वस्त हो गई, बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं और गांवों में बाढ़ आ गई है।

प्रांतीय गवर्नर आर्थर याप ने अपने फेसबुक पेज पर बताया है कि अपने समुद्री द्वीपों के लिए मशहूर बोहोल इस तूफान में सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है। सिरगाओ, दीनागाट और मिंडानाओ द्वीपों पर भी व्यापक स्तर पर विनाश हुआ है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *