फिरोजाबाद: शत-प्रतिशत मतदान के लिये रन फॉर वोट का हुआ आयोजन

0

फिरोजाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार सुबह जिला व पुलिस प्रसाशन द्वारा नगर में रन फॉर वोट का आयोजन किया गया। जिससे 20 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके।

जनपद में तृतीय चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। शुक्रवार (आज) शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। जिला प्रसाशन द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहे है। जिससे कि शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इसी क्रम में शुक्रवार सुवह रन फॉर वोट का आयोजन नगर के गांधी पार्क से किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत तिवारी, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फॉर वोट आयोजन में उपास्थित विभिन्न स्कूल, कॉलेजों के छात्र व छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं आमजन द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा गांधी पार्क से स्टेशन रोड होते हुई दौड़ लगायी गयी। इस दौरान आमजन का उत्साह देखने लायक था। रन फॉर वोट के प्रतिभागियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया गया कि 20 फरवरी को जनपद में चुनाव होना है जिसमें सभी बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनपद में 20 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात है हमारा उद्देश्य चुनाव को भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराना है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *