फिरोजाबाद: मतदाता ही करता है लोकतंत्र का भविष्य तय – हिमांशू शर्मा
फिरोजाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। एसडीएम शिकोहाबाद शिव ध्यान पांडे एवं ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने शुक्रवार को शिकोहाबाद तहसील में तहसील के कर्मचारी एवं उपस्थित नागरिकों को दिलाई मतदान की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एसडीएम शिव ध्यान पांडे ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि सभी को जागरूक होकर मतदान करना है और कराना भी है। देश का हर एक नागरिक जब मत देने के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए। मतदान करना हम सबके लिए जरूरी है। घर की महिलाओं को भी जागरूक करके मतदान केंद्र तक पहुंचाना आप सभी की जिम्मेदारी है महिलाओं का वोटिंग परसेंट बढ़ाना है इसी लक्ष्य से हम सब काम कर रहे हैं।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जिले में काफी संख्या में नए वोटर ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया है, जुड़े हुए सभी मतदाताओं से अपील भी की जा रही है कि अपना मत का प्रयोग जरूर करें। वोटर अभियान चलाकर यूथ के साथ-साथ महिलाओं को वोटर बनाने पर ज्यादा जोर है यह मतदाता ही है जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है इसलिए देश के हर नागरिक को मत देना चाहिए और एक अच्छी सरकार का गठन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यूथ को वोटर बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जैसे विश्वविद्यालय, डिग्री कालेज एवं इंटर कालेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) बनाए गए है। जिनके माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। वोटर अभियान को सफल बनाने के साथ ही लोगों को वोटर बनने और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग इसका इस्तेमाल भी खूब कर रहे हैं।