फिरोजाबादः 20 वर्ष से पहचान छिपाकर पश्चिम बंगाल में रह रहा हत्यारोपी गिरफ्तार

0

फिरोजाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने शुक्रवार को हत्या के मामले में 20 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामियां अपराधी को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुये बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पिछले 20 वर्ष से पश्चिम बंगाल में पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस ने उस पर कार्यवाही करते हुये उसे जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक शहर मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि थाना रामगढ़ पुलिस ईनामी अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही थी कि इसी दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2000 में मृतक अनवार पुत्र मुख्तार निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ़ की हत्या के सम्बन्ध में उसके पिता मुख्तार ने हत्या का मुकदमा अतीक उर्फ अतुआ पुत्र रफीक निवासी करीमगंज थाना रामगढ, अबरार पुत्र नूर इस्लाम निवासी रामगढ़ रोड थाना रामगढ़ व छोटे उर्फ भाटिया पुत्र अली मौहम्मद निवासी करीमगंज थाना रामगढ़ के खिलाफ दर्ज कराया था।

पुलिस ने अभियुक्त अतीक उर्फ अतुआ व अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जवकि अभियुक्त छोटे उर्फ भाटिया गिरफ्तार नही हो सका था और उसके विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत कर वर्ष 2001 में तत्कालीव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था बाद यह पुरुस्कार 25000 रुपये कर दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ईनामी अभियुक्त छोटे उर्फ भाटिया की ससुराल ग्राम शेख की सराय थाना शिकोहाबाद मे थी तथा उसके दो बेटे बन्टी व सलमान तथा एक बेटी गुलाफ्शा नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ़ मे़ रहते है तथा अभियुक्त छोटे उर्फ भाटिया पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर मे रहता है। उसके पुत्र बन्टी के माध्यम से अभियुक्त को यहा बुलाने का प्रयास किया गया तथा थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम थाना रामगढ़ के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामप्रवेश के नेत्तृव में खड़गपुर पश्चिम बंगाल भेजी गयी। टीम के वहां पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अपने पुत्र के साथ अलीगढ़ के लिये निकला है। जिसके बाद टीम ने पीछा करते हुये वाराणसी रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को पकड़ लिया। पकड़े गये ईनामी अभियुक्त की तलाश में उसकी जेव से एक आधार कार्ड मिला जिस पर अभियुक्त का फोटो लगा है व नाम पता अबू हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मेदनीपुर पश्चिम बंगाल अंकित है।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटे उर्फ भाटिया से पूछताछ की गयी तो उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर हत्या करना स्वीकार किया है। उसने बताया कि हत्या करने के बाद वह नीलांचल एक्सप्रेस से खड़गपुर चला गया खड़गपुर मे रिक्शा चलाया फिर प्रेशर कुकर व गैस चूल्हा सही करने काम करने लगा और मुन्नी नामक महिला से शादी कर ली जिससे 04 बच्चे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *