प्रो कबड्डी लीग : शैफलर इंडिया ने पुनेरी पलटन के साथ किया करार
पुणे, 20 दिसंबर (हि.स.)। प्रमुख औद्योगिक और ऑटोमोटिव सप्लायर कंपनी, शैफलर इंडिया लिमिटेड ने सीजन 8 में प्रो कबड्डी लीग टीम, पुनेरी पलटन के साथ करार किया है। करार के तहत, शैफलर विभिन्न प्लेटफार्मों पर पुनेरी पलटन टीम के लिए “पावर्ड बाय” पार्टनर के रूप में दिखाई देगा और कंपनी का लोगो आधिकारिक टीम जर्सी के पीछे होगा।
करार पर हर्षा कदम (मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष (औद्योगिक व्यवसाय), शैफलर इंडिया ने कहा, “कबड्डी का खेल कई बाधाओं के बावजूद जीतने के अथक प्रयास का प्रतीक है। पुनेरी पलटन टीम भी उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए शैफलर की तरह लचीलापन, दक्षता और जुनून के मूल्यों का प्रतीक है। हम इस तरह की जोशपूर्ण टीम का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं और प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
श्री देवाशीष सतपथी, अध्यक्ष, ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट, शैफलर इंडिया ने कहा, “हम प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के लिए पुनेरी पलटन को प्रायोजित करने को लेकर उत्साहित हैं। कबड्डी भारत का एक लोकप्रिय खेल है और लोगों के बीच भारी प्रशंसा के साथ, टीम का समृद्ध इतिहास है और इनके प्रशंसकों का निष्ठावान आधार है। हमें विश्वास है कि इससे हमें अपने लक्षित दर्शकों तक पहुँचने का शानदार अवसर मिलेगा और साथ ही इस अद्भुत खेल को बढ़ावा मिलेगा!”
पुनेरी पलटन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश कांडपाल ने कहा, “वैश्विक स्तर पर शैफलर मोटरस्पोर्ट टीमों के साथ साझेदारी करता रहा है और मुझे खुशी है कि भारत में उन्होंने आगामी प्रो कबड्डी सीज़न 8 के लिए पुनेरी पलटन के साथ साझेदारी करने का फैसला किया है। एक टीम प्रायोजक होने के नाते उन्हें कबड्डी जैसे देशी खेल को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा। कबड्डी जोश, चाल और ताकत का खेल है जो भारतीय बाजार में शैफलर के उत्पाद की पेशकश के अनुरूप है।”
करार के तहत, शैफलर इंडिया पुनेरी पलटन टीम के खिलाड़ियों और कोच के जरिए विभिन्न ऑटोमोटिव उत्पादों को भी बढ़ावा देगा। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ेगी, एसोसिएशन का कम्यूनिकेशन न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि ओ.ओ.एच., प्रिंट, मर्चेंडाइज और ऑन-ग्राउंड प्रचार पर भी दिखाई देगा। इसके अतिरिक्त, इस एसोसिएशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न ऑटोमोटिव रिटेल काउंटरों और गैरेजों पर ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन की भी योजना बनाई गई है।