प्रधानमंत्री 19 अप्रैल को व्यापारियों से रूबरू होंगे, देश की अर्थव्यवस्था पर करेंगे चर्चा

0

No

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। आम चुनाव की इस गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 19 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली एवं देश के व्यापारियों से रूबरू होंगे और देश की अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर दी।
विजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय व्यापारी धन्यवाद महासम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल सहित दिल्ली व्यापार महासंघ के देवराज बवेजा, सतीष गर्ग तथा प्रमुख व्यापारी नेता और दिल्ली की मार्किट की सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य व्यापारी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हजारों की संख्या में व्यापारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनन्दन करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री गोयल ने बताया कि भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में व्यापारियों के जिन प्रमुख और बुनियादी मुद्दों को शामिल किया है, उसको लेकर व्यापारियों में बहुत उत्साह है। संकल्प-पत्र में मुख्य रूप से एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाना, सभी छोटे दुकानदारों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन देना, जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये का बीमा दुर्घटना, किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर सभी व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड देना आदि शामिल है।
गोयल ने कहा भाजपा के संकल्प पत्र में व्यापार से जुड़े सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया है, जिसमें विशेष तौर पर एमएसएमई के लिए बिना किसी गारंटी के 50 लाख रुपये तक का कर्ज, स्टार्ट अप उद्यमियों एवं अन्य व्यापारियों के लिए देश भर में टेक्नोलॉजी केन्द्र की स्थापना आदि शामिल है।
इस मौके पर कैट के व्यापारी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों के बुनियादी और मूल मुद्दों को अपने चुनाव संकल्प पत्र में स्थान दिया है, जिसके लिए व्यापारी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *