प्रधानमंत्री ने मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना राष्ट्र को किया समर्पित

0

मधेपुरा/पटना, 10 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाने को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी से करीब 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कारखाने को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद भारत रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन सहित उन देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है, जिनके पास 12,000 होर्सपावर या इससे ज्यादा की क्षमता वाला विद्युत रेल इंजन उपलब्ध है। अब तक भारतीय रेल के पास सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6,000 होर्सपावर का रेल इंजन ही था और अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भारी ढुलाई करने में सक्षम था पर अब इस नए रेल इंजन के उपलब्ध होने से मालगाड़ियों की ढुलाई क्षमता बढ़ने के साथ ही रफ्तार भी बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाएगी। रेल उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनी अलस्टोम के अधिकारी ने इस मौके पर कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने इस कारखाने का उद्घाटन किया है। इस मौके पर सुपौल सांसद रंजीत रंजन, मंत्री रमेश ऋषिदेव, विधायक निरंजन मेहता, नरेंद्र नारायण यादव, जिलाधिकारी मो सोहेल, एसपी कुमार आशीष मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *