प्रधानमंत्री ने चंदौली के मेडिकल छात्र की मौत पर जताया दुख
-महाराष्ट्र के वर्धा में पुल के नीचे नदी में गिरी कार, छह अन्य छात्रों सहित शुभम की मौत
वाराणसी,25 जनवरी (हि.स.)। चंदौली जनपद के अलीनगर स्थित मुगलसराय अस्पताल के प्रबंध निदेशक राजकुमार गुप्त के छोटे पुत्र और मेडिकल छात्र शुभम गुप्त (25) सहित सात मेडिकल छात्रों की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया है।
मृतक छात्रों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने कहा, ”दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजन के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
ज्ञातव्य है कि सोमवार की रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले में तेज रफ्तार एसयूवी कार नियंत्रण खो कर पुल से नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई । इसमें एक की पहचान अलीनगर, चंदौली निवासी शुभम गुप्ता के रूप में हुई है। सभी मृत छात्र वर्धा के सावंगी मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत थे। इस हादसे में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र और तिरोरा भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के पुत्र आविष्कार की भी मौत हो गई। उधर, हृदय विदारक हादसे में शुभम गुप्ता की मौत की जानकारी पाते ही अस्पताल प्रबंधन में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना जताने अस्पताल प्रबंधक के घर पहुंचे।