प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी, 20 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन और जनसभा की तैयारियों का जायजा सोमवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया। जौनपुर मछलीशहर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे पिंडरा करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल पर मंच और पंडाल का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन अमूल प्लांट के शिलान्यास स्थल को भी देखा। यहां लगभग आधा घंटे की मौजूदगी के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के अभिवादन को भी स्वीकार करते रहे।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान विशाल मंच की मजबूती को इस पर चहलकदमी कर परखा। इसके बाद लगभग 30 एकड़ में चल रहे तैयारियों और पंडाल को देखा। मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल पर निर्धारित प्रवेश द्वारों, लोगों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए। अफसरों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने दुग्ध कम्पनी अमूल के चेयरमैन के साथ भी शिलान्यास कार्यक्रम की रूपरेखा पर लगभग 15 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद सीधे एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो गये।
इस दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, भाजपा एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, रैली प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी मुन्ना आदि मौजूद रहे।