प्रधानमंत्री के आगमन पर मेरठ की सीमाओं पर रहेगा रूट डायवर्ट

0

मेरठ, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को मेरठ आगमन पर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। गंग नहर कांवड़ मार्ग पर शनिवार की रात से ही यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। सलावा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी खेल विवि का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपद के पुलिस प्रशासन ने साझा रणनीति बनाकर रूट डायवर्जन किया है।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि मेरठ जिले की सीमा से लगे जनपदों के अधिकारियों से वार्ता के बाद रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। 01 जनवरी की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के 04 घंटे बाद तक प्लान लागू रहेगा।
मेरठ जिले में रूट डायवर्जन-
-मुरादनगर से गंगनहर पटरी से होते हुए खतौली-मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन एनएच-58 से मोदीनगर, मेरठ बाईपास, सिवाया टोल प्लाजा होते हुए खतौली-मुजफ्फरनगर की ओर से जाएंगे।
-मुजफ्फरनगर-रुड़की-हरिद्वार से चलकर खतौली गंगनहर पटरी से होते हुए मुरादनगर-गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनएनएच-58 से सिवाया टोल प्लाजा मेरठ बाईपास, मोदीनगर होते हुए मुरादनगर-गाजियाबाद की ओर से जाएंगे।
-हेलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव और सी-ऑफ करने वाले और कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर स्थान ग्रहण करने वाले गणमान्य एनएच-58 से सठेडी की ओर आने वाले वीवीआइपी पार्किंग स्थल तक आएंगे। इनके वाहन यहीं पर पार्क कराए जाएंगे।
-कार्यक्रम स्थल पर आने वाले जनप्रतिनिधि एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे आकर कस्बा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला सरधना रोड से सरधना मंगनगर पुल (दौराला-सराना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटर मार्ग होते हुए कार पार्किंग स्थल पी-4 ए पर पहुंचेंगे। यहीं पर इनके वाहन पार्क होंगे।
-अन्य जनपदों से आने वाली खिलाड़ियों की बसें एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर से नीचे आकर कसबा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला सरधना रोड से सरधना गंगनहर पुल (दौराला-सराना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए बस पार्किंग स्थल पी-4 बी पर आएंगे और वाहन पार्क करेंगे।
-कवरेज के लिए आने वाले मीडियाकर्मियों के वाहन एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे आकर कस्बा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला-सरधना रोड से सरधना गंगनहर पुल (दौराला-सराना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुलिस से गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए कार पार्किंग स्थल पी-4 ए पहुंचेंगे। इनके वाहन यही पर खड़े होंगे।
-अमरोहा, मुरादाबाद, संभल या जनपद मेरठ से बस ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार, बाइक आदि से आने वाले लोगएनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे से कस्बा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला-सरधना रोड से सरधना गंगनहर पुल (दौराला-सरधना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए सामान्य पार्किंग स्थल पी-5 पर पहुंचेंगे। जहां उनके वाहन खड़े होंगे।
-बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली की ओर से आएंगे आम जनता के आएंगे, वह कंकरखेड़ा-सरधना फ्लाईओवर से दबथुवा नानू नहर से दाएं गगनहर पटरी पर मुड़कर अटेरना पुल नहर पटरी होते हुए कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए सामान् पार्किंग स्थल पी-5 पहुंचेंगे।
-मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर से आने वाले लोगों के वाहन दादरी फ्लाईओवर के नीचे से कैली होते हुए शिलांयास स्थल के पास बनाए गए पार्किग पी-3 पहुंचेंगे।
-चौबीसी क्षेत्र बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र से आने वाले लोगों के वाहन सलावा पुलिस चौकी के पास बनाए गए सामान्य पार्किंग स्थल पी-1 पर खड़े होंगे।
– सभी पुलिस अधिकारियों-प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की पार्किंग सलावा पुलिस चौकी के पास बनाए गए पार्किंग पी-2 में रहेगी।
-गंगनहर कांवड़ मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *