प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में गृह मंत्रालय ने जांच समिति की गठित
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा इंतजाम में हुई चूक की जांच के लिए समिति का गठन किया है।
गृह मंत्रालय के अनुसार समिति में केंद्रीय सचिवालय में सुरक्षा मामलों के सचिव सुधीर सक्सेना, खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल होंगे।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक ने उन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम में डाल दिया था। इस संदर्भ में गठित समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।