नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए भाषण की तीन बातों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि ‘छोटा परिवार राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी, धन सृजन करने वालों का सम्मान और एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक से दूरी’ सभी को अपनाना चाहिए।
चिदंबरम ने शुक्रवार को क्रमानुसार किए ट्वीटस में कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री की इन तीन घोषणाओं का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूसरी घोषणा ‘धन सृजन करने वालों का आदर होना चाहिए’ पर वित्तमंत्री और कर अधिकारी गंभीरता से विचार करें। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वित्तमंत्री और उनके दिग्गज कर अधिकारियों व जांचकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दूसरे उद्बोधन को स्पष्टता से सुन और समझ लिया होगा।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहली जनसंख्या और तीसरी प्लास्टिक के उपयोग के बारे में घोषणा को लोगों को अपनाना चाहिए। कई समाजिक संस्थाएं एवं एनजीओ इसके लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं।