प्रतापगढ़ : जिले की रानीगंज विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार को लेकर मंथन

0

प्रतापगढ़, 30 जनवरी (हि. स.)। जिले की सात विधानसभा सीटों में से चार सीट पट्टी से मोती सिंह, कुंडा से सिन्धुजा मिश्रा,रामपुर खास से नागेश प्रताप सिंह और बाबागंज से केशव पासी को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है जबकि सदर और विश्वनाथगंज दो सीट गठबंधन में अपना दल (एस) को मिली है। दो सीटों पर भाजपा अपना दल के उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
चार विधानसभाओं का टिकट फाइनल होने के बाद भाजपा ने अपने कोटे वाली सिर्फ रानीगंज विधानसभा सीट के उम्मीदवार की घोषणा न कर यह जता दिया है कि रानीगंज विधानसभा में मौजूदा विधायक के नाम पर सहमति नहीं बन सकती है। उनके टिकट पर अभी भी संदेह बना हुआ है, क्योंकि समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद प्रो. शिवाकांत ओझा भाजपा मुख्यालय दिल्ली पहुंचकर प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली। तभी से रानीगंज विधानसभा के टिकट को लेकर यह कहा जाने लगा कि सीटिंग विधायक धीरज ओझा का टिकट काटकर प्रो. शिवाकांत ओझा को दिया जा सकता है।
बीती 27 जनवरी को सपा छोड़कर प्रो. शिवाकांत ओझा भाजपा में शामिल हुए थे। शिवाकांत को भी रानीगंज से प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि भाजपा इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन कर रही है। फिलहाल नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में महज दो दिन शेष बचे हैं और अब तक भाजपा से रानीगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित न किया जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि भाजपा रानीगंज विधानसभा सीट पर कब और किसे अपना अधिकृत उम्मीदवार करती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *