पेंटागन के चीफ ऑफ स्टाफ ने दिया त्यागपत्र

0

वाशिंगटन, 07 जनवरी (हि.स.)| पेंटागन के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल केविन स्विनी ने शनिवार की सायं पद से त्याग पत्र दे दिया है। सीरिया से अमेरिकी सेनाओं की घर वापसी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विवादास्पद निर्णय के बाद स्विनी तीसरे अधिकारी हैं जिन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दिया है। इससे पूर्व रक्षा सचिव जिम मैटिस ने पद से त्याग पत्र दिया था। वह दो साल से पद पर थे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सुरक्षा सलाहकार जान बोलटन इन दिनों टर्की के बाद इजरायल पहुंचे हैं। बोलटन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भेंट कर उन्हें आश्वस्त किया है कि मौजूदा स्थितियों में तत्काल एक साथ सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा है आईएसआईएस से युद्ध में अमेरिकी सेनाओं का साथ देने वाले कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा के बारे में टर्की जब तक पूरी तरह आश्वस्त नहीं करेगी, अमेरिकी सेनाओं को पूरी तरह नहीं बुलाया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *