पीकेएल: यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज अपनी दूसरी जीत की तलाश में आमने-सामने
बेंगलुरू, 3 जनवरी (हि.स.)। जीएमआर समूह की पीकेएल फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा 4 जनवरी, 2022 को अपनी दूसरी जीत की तलाश में तमिल थलाइवाज का सामना करने के लिए तैयार है। यूपी योद्धा वर्तमान में अंक तालिका में 13 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं जबकि तमिल थलाइवाज 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों ने अभी तक कड़े विरोधियों का सामना करते हुए अपनी ताकत दिखाई है और आगामी मैचों में जीत हासिल करना चाहेंगे। यूपी की रेडिंग विभाग का नेतृत्व कर रहे प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल को लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे अपने साथी, रोहित तोमर और सुमित का अच्छा साथ मिल रहा है । इस मैच का सजीव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर रात 8:30 बजे से किया जाएगा।
यूपी योद्धा का यू मुंबा के खिलाफ पिछला मुकाबला रोमांचक रहा था एवं 28-28 के स्कोर के साथ ड्रॉ में समाप्त हुआ था जबकि तमिल थलाइवाज ने भी अपना पिछला मुकाबला दबंग दिल्ली के साथ 30-30 के साथ ड्रा खेला था । योद्धा इस मैच में 5 अंक हासिल करने के लिए उतरेंगें ।
मैच से पहले यूपी योद्धा के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा, “टीम लगातार सुधार कर रही है और हम अपना अगला मैच को जीतने का लक्ष्य रखेंगे। मुझे यकीन है कि हमें आगे कबड्डी का एक बेहतर स्तर देखने को मिलेगा। पिछले गेम में हमारे डिफेंस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और हमारे रेडरों ने भी स्फूर्ति दिखाई थी । हम इस गति को अपने साथ आगे ले जाना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम 5 अंकों के साथ मैच को समाप्त करेंगे।
दोनों टीमें आठ बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें यूपी योद्धा को तीन बार जीत मिली है, तीन मैच ड्रॉ हुए हैं जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है। यूपी योद्धा के डिफेंडर सुमित 16 सफल टैकल के साथ सफल टैकल चार्ट में सबसे ऊपर काबिज़ हैं, जबकि थलाइवाज के सागर अब तक सुपर टैकल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं, उनके नाम पर 4 सुपर टैकल हैं। दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर मैच देखने को मिलेगा क्यूंकि योद्धाओं का अटैकिंग विभाग तमिल के डिफेंस विभाग से सामना करेगा।