पीएम मोदी के नेतृत्व व जनता के आशीर्वाद से 2023 में प्रचंड बहुमत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी: डॉ. पूनियां

0

जयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने दावा किया है कि 2023 में राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा है कि जनविरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे राजस्थान में एंटी इनकम्बेंसी का माहौल है। काफी संख्या में कांग्रेस के विधायक भी किसानों व युवाओं के आक्रोश के कारण अपने-अपने क्षेत्रों में जाने से भी कतरा रहे हैं, स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो साल से अधिक समय से अपने विधानसभा क्षेत्र नहीं गये, प्रदेश की जनता से मिलने से लगातार दूरी बना रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार को दिए साक्षात्कार में डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों व 200 विधानसभा क्षेत्रों तक पार्टी को नीचे तक वैचारिक एवं धरातल पर मजबूत किया जा रहा है। राजस्थान के इतिहास में विपक्ष में रहते हुए पहली बार पंचायतीराज चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी से अधिक जिला प्रमुख भाजपा के बने हैं। शहरों के साथ ग्रामीण राजस्थान में भी भाजपा मजबूत पकड़ बना रही है। अब तक हुये पंचायत व निकाय के विभिन्न चुनावों में सात करोड़ की आबादी में पांच करोड़ से अधिक लोगों का समर्थन और विश्वास भाजपा के साथ है।
उन्होंने बताया, बतौर प्रदेश अध्यक्ष मेरा लक्ष्य 2023 में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लाना है, जिसके लिये हम पार्टी को पूरे राजस्थान में अभेद्य बनाने के लिये परिश्रम कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व व कल्याणकारी योजनाओं से हमें सफलता जरूर मिलेगी। संभाग, जिला, बूथ, मंडल स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिये कार्यक्रम-बैठकें निरंतर चल रही हैं। पार्टी के प्रमुख नेताओं, सांसदों, विधायकों के जिलों में प्रवास हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संगठन के मुखिया के तौर पर मेरा लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में अभेद्य-अजेय बनाना है, जिसके लिये हम कार्ययोजना बनाकर मंडल, बूथ और शक्ति केन्द्रों तक दशकों तक पार्टी अजेय रहे, इसके लिये संकल्पित हैं। दोनों कोरोनाकाल में प्रदेशभर में सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत करोड़ों जरूरतमंदों की सेवा की, जनहित के मुद्दों को लेकर जयपुर से लेकर सभी जिलों में बड़े आंदोलन किये, संगठन निरंतर गतिशील है, मिशन 2023 के विजय संकल्प को प्रचंड बहुमत के साथ पूरा करेंगे, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।
डॉ. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस फूट डालो राज करो और तुष्टिकरण की घटिया राजनीति के कारण ही खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। भाजपा में संगठन सर्वोपरि है। 17 करोड़ से अधिक कार्यकर्ताओं की संख्या के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। यहां सामान्य परिवार में जन्मे चाय बेचने कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, ऐसे ही सामान्य कार्यकर्ता अमित शाह केन्द्रीय गृहमंत्री, जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं, यहां किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी जिम्मेदारी दी जा सकती है, यही पार्टी की खूबी, खासियत है। साथ ही पार्टी ने कोरोनाकाल में देशभर में यह साबित कर दिया कि सिर्फ नारों की नहीं, सरोकारों की पार्टी है।
परिवारवाद, वंशवाद के कारण ही संगठनात्म तौर पर कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, सारे फैसले गांधी परिवार के हाथों में है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के ऐसा बयानों का मतलब है कि गांधी परिवार को खुश करना। हाल में ही कोटा में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को रैली की अनुमति देना, यह सब कांग्रेस द्वारा अराजकता फैलाने का षडयंत्र है, जिसमें कभी सफलता नहीं मिलेगी।
प्रदेश भाजपा संगठन में अनुशासनहीनता के सवाल पर डॉ. पूनियां ने हिस से कहा है कि ऐसे सभी मामलों की कमेटी बनाकर जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी को भेजी गई। कई मामलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, किसी को भी अपनी बात रखने का पार्टी का लोकतांत्रिक प्लेटफॉर्म है, जिसमें सबकी बात सुनी जाती है, लेकिन जो अनुशासनहीनता करता है वो बर्दाश्त नहीं, क्योंकि संगठन सर्वोपरि है, जिसका अपना संविधान है, संरचना है, विचार है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनियां ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव के दौरान बारां में सांसद के ऑफिस पर पथराव की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ हम सभी ने निंदा की, यह गलत है, ऐसा नहीं करना चाहिये। यह जानकारी में आया है कि हमला करने वाले पार्टी के ही कार्यकर्ता थे, जो क्रॉस वोटिंग से आहत थे, लेकिन उनको हमला नहीं करना चाहिये थे, अपनी बात पार्टी के फोरम पर रखनी चाहिये थी। वहीं दूसरी तरफ बारां जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा के पास बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग हुई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करवाई गई है। इस मामले में केन्द्रीय नेतृत्व जो निर्देश देगा, उसकी पालना सुनिश्चित करेंगे।
कोटा संभाग के प्रवास के दौरान बूंदी में कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले पर उन्होंने कहा कि किसान का बेटा हूं, कांग्रेस के धक्कों व षड़यंत्रों से ना डरने वाला हूं, ना झुकने वाला हूं, प्रदेश के किसानों, युवाओं और बहन-बेटियों के हितों की रक्षा के लिये जान भी चली जाये तो पीछे नहीं हटूंगा। किसानों-युवाओं व महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जनविरोधी कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिये जयपुर से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में निरंतर आंदोलन किये और आगामी दिनों और बड़े आंदोलन किये जायेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *