पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए जिम्मेदार है पंजाब सरकार : तोमर

0

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार को लेनी चाहिए।

तोमर ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि इस चूक से यह प्रतीत होता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, हमारा संघीय ढांचा है, इसलिए उनकी सुरक्षा में चूक किसी के भी द्वारा हो, यह बहुत ही निंदनीय है। पीएम की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, जो उसे निभाना चाहिए था। इसका घटना से पता चलता है कि पंजाब सरकार की मंशा क्या थी। उन्होंने कहा कि जिस बात पर पंजाब के मुख्यमंत्री को देश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए थी, वे उस पर सफाई दे रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *