पिछले 4 सालों में विकास बना जन आंदोलन – प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की चौथी वर्षगांठ पर अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में विकास एक जन आंदोलन बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘2014 में आज ही के दिन भारत के बदलाव की दिशा में काम करने की अपनी यात्रा शुरू की थी। पिछले 4 वर्षों में विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन गया है। देश का हरेक नागरिक भारत के विकास पथ से अपने को जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है। 125 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने ‘साफ नीयत, सही विकास’ हैशटैग के साथ अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने वाले कई चार्टों, ग्राफिक्स और वीडियो की एक लंबी श्रृंखला भी पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देशवासियों का सरकार में उनके अविश्वसनीय भरोसा के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह समर्थन और स्नेह पूरी सरकार के लिए प्रेरणा और ताकत का सबसे बड़ा श्रोत है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘इसी जोश और समर्पण के साथ’ लोगों की सेवा करती रहेगी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे लिए, हमेशा ‘पहले भारत’ है।’ मोदी ने कहा कि पूरी सत्यनिष्ठा और साफ नीयत के साथ उनकी सरकार ने ‘भविष्योन्मुख और लोगों के अनुकूल फैसले’ लिए हैं, जो एक नए भारत की नींव रखने का काम कर रहे हैं ।