पिछली सरकार कराती थी राहजनी, लगवाती थी तमंचे की फैक्ट्री : योगी

0

कानपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। नाम समाजवादी और काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी। यह बात आज कानपुर देहात में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लिया और कहा कि पहले रास्तों में राहजनी होती थी और तमंचे की फैक्ट्री लगवाई जाती थी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में वैक्सीन देकर देश को बचाया है। इसलिए वैक्सीन के लिए दुष्प्रचार करने वालों को वोट की चोट से करारा जवाब दीजिए, जो बचाएगा वो सच्चा साथी है, जो गुमराह करेगा वो अवसरवादी है। पहले भूख से मौतें होती थीं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है तो डबल डोज राशन मिल रहा हैं। देश की आजादी के बाद ऐसी कोई सरकार नहीं थी जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया हो। पिछले पांच साल की भाजपा सरकार ने कानपुर देहात सहित कई जनपदों को मेडिकल कालेज दिया। हम लोग उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मेडिकल कालेज खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर और झांसी में डिफेंस कॉरिडोर दे दिया और चित्रकूट में भी डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। भारतीय सेना से जुड़े जब यहां पर उपकरण और तोपे बनेंगी, लड़ाकू विमान बनेंगे तो कानपुर देहात का नौजवान भी तोप पर बैठकर दुश्मन के सीने को चीरता हुआ उनकी सीमाओं पर घुसेगा तो हर भारतीय भारत माता की जय कह उठेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *