पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को दी मंजूरी, केंद्र में रखा आर्थिक सुरक्षा

0

इस्लामाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में वर्ष 2022-26 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नीति (एनएसपी) को पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा नीति ने सोमवार को मंजूरी दी। एनएसपी के केंद्र में ‘आर्थिक सुरक्षा’ को रखा गया है। ‘नागरिक-केंद्रित’ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का यह अपनी तरह का पहला दस्तावेज है।

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की 36वीं बैठक में इस नीति को प्रस्तुत कर मंजूरी दी गई। बैठक में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और तीनों सेनाओं के प्रमुख शरीक हुए।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे की ओर बढ़ रहा है, जिसका मूल उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करना है। यह पहला अवसर है, जब पाकिस्तान में एनएसपी को मंजूरी दी गई है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, नागरिक-केंद्रित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाई गई नीति के केंद्र में आर्थिक सुरक्षा को रखा गया है। मजबूत अर्थव्यवस्था से अतिरिक्त संसाधनों का विकास होगा, जिनका सैन्य व नागरिक सुरक्षा में न्यायिक वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा उसके नागरिकों की सुरक्षा में निहित है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के निर्माण और अनुमोदन को ऐतिहासिक क्षण करार देते हुए कहा कि इस नीति को सरकार के सभी तंत्रों का नियमन करना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे समग्रता में एनएसपी के निर्देशों के अनुरूप काम कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को एनएसपी के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट हर महीने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में योजना समिति के पुनरोद्धार व एनएससी के सलाहकार बोर्ड के विस्तार को भी हरी झंडी दी गई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *