पाकिस्तान को एफएटीएफ में लग सकता है झटका

0

पेरिस, 26 जून (हि.स.)। आतंकवाद के पोषण को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झटका लगने वाला है। आतंकवाद को आर्थिक मदद मुहैया कराने के कारण उसे काली सूची में डालने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में पेरिस में ‘फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) की छह दिवसीय बैठक सोमवार से चल रही है। फिलहाल एफएटीएफ की ‘ग्रे-लिस्ट’ में शामिल होने के कगार पर खड़ा पाकिस्तान इसको लेकर परेशान है। वह पिछले कुछ महीनों से इस प्रयास में लगा है कि उसे उन देशों की सूची में नहीं डाला जाए जो एफएटीएफ की धनशोधनरोधी और आतंकवाद को वित्तीय मदद वाले नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं। दरअसल इस सूची में आने वाले देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस साल फरवरी महीने में पाकिस्तान ‘ग्रे-लिस्ट’ में शामिल होने से बच गया था। हालांकि एफएटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि जून में पाकिस्तान को एफएटीएफ की निगरानी सूची में डाल दिया जाएगा। एफएटीएफ की छह दिनों की बैठक के बाद यह तय हो जाएगा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को आर्थिक मदद देने वाले देशों की सूची में डाला जाए या नहीं। पाकिस्तान ने कार्यवाहक वित्त मंत्री शमशाद अख्तर को अपना बचाव करने के लिए पेरिस भेज दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *