पांचवें चरण के चुनाव में राजद का मुकाबला भाजपा और जद (यू) से होगा
पटना, 01 मई ( हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर पर मतदान होना है ।
पिछले लोकसभा चुनाव में राजग की सहयोगी रह चुकी रालोसपा ने सीतामढ़ी सीट पर विजय हासिल की थी | इस बार रालोसपा महागठबंधन के साथ है और महागठबंधन में यह राजद के खाते में है। शरद यादव के करीबी अर्जुन राय को राजद ने यहां से टिकट दिया है। राजग में यह सीट इस बार के चुनाव में जद (यू) के खेमे में है और यहां से जद (यू) ने सुनील कुमार पिंटू को मैदान में उतारा है| सुनील कुमार पिंटू हाल ही में भाजपा छोड़कर कर जद (यू) में शामिल हुए थे |
सारण सीट पर भाजपा और और राजद की सीधी टक्कर है | भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी यहाँ से मैदान में हैं| उनका सामना इस सीट पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय कर रहे हैं | चन्द्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय का विवाह पिछले वर्ष मई में लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप के साथ हुआ था | हालांकि विवाह के लगभग छह माह के अंदर ही तेज प्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट की शरण में चले गये |
मुजफ्फरपुर में भाजपा ने वहां से वर्तमान सांसद अजय निषाद को मैदान में उतारा है | यहां उनका सामना वीआईपी के राज भूषण चौधरी निषाद से हो रहा है ।
मधुबनी सीट पर भाजपा ने पांच बार सांसद रह चुके हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है | यहां अशोक यादव का मुकाबला वीआईपी के बद्री कुमार पूर्वे से है। कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता शकील अहमद भी यहां से निर्दलीय उम्मदीवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं | उनकी कद्दावर छवि और उनकी पकड़ की वजह से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।
राजग में हाजीपुर सीट लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के खाते में है | इस सीट पर लोजपा के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने चुनाव जीता था किन्तु इस बार भाई पशुपति कुमार पारस मैदान में हैं और उनका मुकाबला राजद के शिव चंदर राम से है।