पहली पारी में अपराधियों का खात्मा, अब दूसरी पारी में गरीबों को खुशियां : केशव प्रसाद

0

– कहा, 10 मार्च को सबका 12 बज जाएगा
झांसी, 18 फरवरी (हि.स.)। तीसरे चरण के मतदान की अंतिम दिन चुनावी सभा के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, सपा व बसपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि जनता योगी-मोदी के साथ है। पहली पारी में भाजपा ने प्रदेश में अपराधियों का सफाया कर दिया है। अब दूसरी पारी भी जनता भाजपा के हाथ सौंपेगी। इस दूसरी पारी में गरीबों की झोली को खुशियों से भरने का काम किया जाएगा। कहा कि 10 मार्च को सबके (सपा, बसपा व कांग्रेस) बारह बज जायेंगे। उन्होंने अपना दल की प्रत्याशी डॉ.रश्मि आर्या को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यहां रश्मि नहीं केशव मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं।
श्री मौर्य ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में 2017 में भाजपा की पहली पारी में अपराध और अपराधी का खात्मा हुआ और विकास की गंगा बहाई गई। अब भाजपा को दूसरी पारी खेलने का समय भी जनता देने को तैयार है। इस दूसरी पारी में मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार गरीबों की झोलियों को खुशियों से भरने का काम करेगी। उन्होंने मोदी-योगी की सरकार में जारी हुई योजनाएं व परियोजनाओं का जो लाभ जनता को मिल रहा है उसे गिनाते हुए कहा कि जनता का योगी-मोदी को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
उन्होंने कहा दूसरी पारी में किसान सिंचाई का बिल नही देंगे, उसे सरकार देगी। 10 मार्च के बाद होली आ रही है, मोदी सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिले गैस सिलेंडरों की होली और दीवाली पर नि:शुल्क गैस मिलेगी। कन्या सुमंगला योजना जो प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें पहली किस्त 15 हजार रुपए दी जा रही है, उसे सरकार दूसरी पारी में बढ़ा कर अब 25 हजार देगी। प्रदेश सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 51 हजार रुपये की जो धनराशि दी जा रही है। उसे भाजपा सरकार दूसरी पारी में बढ़ाकर एक लाख कर देगी। कहा कि पेंशन योजना के तहत जिन लाभार्थियों को एक हजार रुपया मिल रहा है, सरकार दूसरी पारी में डेढ़ हजार रुपया देगी।

गुंडे-माफियाओं के अलावा सपा के पास कुछ नहीं

सपा गुंडे, माफियाओं व अपराधियों के दम पर चुनाव लड़ रही है। जिन्हें अलग कर दिया जाए तो सपा के पास कुछ नही हैं। उन्होंने बुंदेलखंड में भाजपा की दूसरी पारी में नौजवानों को रोजगार देने की बात कहते हुए डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लाभ गिनाए। कहा कार्य पूरा होने दीजिए फिर देखिए बुंदेलखंड की बनी मिसाइल देश के बॉर्डर पर जायेगी और उसे कहा जाएगा बुंदेलखंड की मिसाइल।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *