पश्चिम रेलवे : अहमदाबाद मंडल के देशलपुर गूड्स शेड से पहली बार बेंटोनाइट पाउडर का लदान

0

मुंबई, 7 फरवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के देशलपुर गूड्स शेड से पहली बार पश्चिम बंगाल के खड़कपुर मंडल के रश्मि मेटलीक्स लिमिटेड गोरखपुर के लिए बेंटोनाइट पाउडर का प्रथम रैक का लदान किया गया। यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन के नेतृत्व में बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (BDU) अहमदाबाद द्वारा शुरू की गई प्रोत्साहन योजनाओं के फलस्वरूप सम्भव हुई है।
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नये उत्पादों और नये बाजार पर कब्जा करने के लिए मंडल द्वारा उठाए गए कारगर कदमों ने माल ढुलाई को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है। इसी क्रम में हाल ही में अहमदाबाद मंडल के देशलपुर गूड्स शेड से दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर मंडल पर रश्मि मेटलीक्स लिमिटेड गोरखपुर को बेंटोनाइट पाउडर का प्रथम रैक (बूस्ट टाइप रैक के 45 यूनिट) का लदान किया गया।
हंगरी फॉर कार्गो की आदर्श संकल्पना के समुचित क्रियान्वयन के क्रम में पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल द्वारा शुरू किए गए विभिन्न अभिनव प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं और इसके फलस्वरूप मंडल ने कामयाबी का एक और अहम पड़ाव हासिल किया है। इस तरह की उपलब्धियां हासिल करने के लिए बिजनेस डवलपमेंट यूनिट प्रयासरत है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *