पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी भाजपा : अमित शाह

0

कोलकाता, 29 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार की अपराहन पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में जनसभा करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए आश्वासन दिया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ वाला गौरव लौटाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा, ‘बंगाल को क्या हुआ है? ‘सोनार बांग्ला’ कहां गया? सब बंगाल की तरफ देख रहे हैं।
अमित शाह ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव पूरे देश के लिए बस एक चुनाव हो सकता है, जिसमें उन्हें एक बार फिर पीएम मोदी को जिताना है, लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए ये चुनाव बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने के लिए है। इस दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी से भी पूछा कि क्या वे सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर राज्यसभा में समर्थन करेंगी। अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, वे घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का स्वागत करती हैं, लेकिन उनके पास उन शर्णार्थियों के लिए कोई जगह नहीं है जो खुद को बचाने के लिए यहां आते हैं। अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए टीएमसी के लिए वोटबैंक बन गए हैं। केवल मोदी सरकार ही बंगाल को घुसपैठियों से आजाद करवा सकती है।
अमित शाह ने आगे कहा, ‘मैं बंगाल में रह रहे सभी शरणार्थियों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी और मोदी सरकार उन्हें नागरिकता देगी। अमित शाह ने कहा, बंगाल की सरकार ने राज्य के विकास के लिए उद्योग लगाने के बजाय हर जिले में बम बनाने की फैक्ट्री लगाने का काम किया है। बंगाल में जब कांग्रेस थी तो राज्य में गरीबी की शुरुआत हुई, कम्युनिस्ट आए तो हिंसा की शुरुआत हुई और ममता दीदी ने गरीबी और हिंसा के साथ-साथ सिंडिकेट भी चालू कर दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं बंगाल के तमाम रिफ्यूजी को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी उन्हें नागरिकता प्रदान करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की जनता के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगा। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार भाजपा को चाहे जितना रोकने की कोशिश कर ले, लेकिन हम बंगाल में लोकतंत्र की स्थापना जरूर करेंगे।
शाह ने कहा, कोई भी क्षेत्र तब तक समृद्ध नहीं होता है जब तक वहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत नहीं होती। हम ममता दीदी की सरकार की ओर से राज्य में फैलाई जा रही अराजकता का विरोध करते हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *