पश्चिम चंपारण के बगहा स्थित नरईपुर में शीघ्र बनेगा जलमीनार:जिलाधिकारी

0

बगहा, 29 दिसंबर(हि.स.)। बगहा के नरईपुर में जलमीनार का निर्माण करने हेतु भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जलमीनार का निर्माण हो जाने के उपरांत आसपास के हजारों व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कार्यपालक अभियंता, बुडको जलमीनार निर्माण के लिए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ करें। जलमीनार के निर्माण में विभागीय दिशा-निर्देर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह ने बताया कि बगहा-02 अंचल के नरईपुर में 0.20 डिसमिल भूमि संबंधित विभाग को हस्तानांतरित कर दी गयी है। यह भूमि सार्वजनिक उपयोग, भूदान, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, सैरात, भू-हदबंदी, देवस्थान एवं अन्य सभी प्रकार के विवाद से वंचित है तथा जलमिनार निर्माण के लिए उपर्युक्त है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *