परिसीमन जनसंख्या आधार पर न होकर भौगोलिक आधार पर हो : पंवार
देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के मूलभूत मुद्दों के लिए सड़क से सदन तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा। प्रेस क्लब में सोमवार को दल के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेन्द्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाला परिसीमन जनसंख्या के आधार पर न होकर भौगोलिक आधार पर होना चाहिए।
उत्तराखंड में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होगा तो निश्चित रूप से पहाड़ से विधानसभा की 6 से 8 सीटें कम हो जाएंगी, जिससे उत्तराखंड पर्वतीय राज्य की अवधारणा ही ख़त्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्रांद उत्तराखंड के मूलभूत मुद्दों परिसीमन, राजधानी, जल, जंगल,जमीन, सख्त भू कानून आदि पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि उक्रांद विपक्ष में बैठना ज्यादा पसन्द करेगा, लेकिन फिर भी परिस्थितियों अनुसार उत्तराखंड के हित मे जो बेहतर होगा उस अनुरूप फैसला लिया जाएगा।
इस अवसर पर बीडी रतूड़ी, दल के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुकरेती, देवेंद्र कंडवाल, सुनील ध्यानी, डा. वी के ओली, शकुंतला रावत,रेखा मिंया, विजय बौड़ाई, अशोक नेगी,गणेश काला,वीरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।