पटना -गया सड़क की दयनीय स्थिति पर हाईकोर्ट नाराज , सरकार से जबाब तलब
पटना,17 अप्रैल(हि.स.)। पटना से गया तक की मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पटना हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से 13 मई तक जवाब तलब किया है।
न्यायाधीश ज्योति शरण और न्यायाधीश अंजनी शरण की खंडपीठ ने इस संबंध में एक लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को यह निर्देश दिया।
कोर्ट को बताया गया कि पटना से गया की दूरी मात्र सौ किलोमीटर है लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति के कारण इस दूरी को तय करने में 6 से 8 घन्टे तक का समय लग जाता है।
कोर्ट को बताया गया कि पटना राज्य की राजधानी है और गया अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक और पर्यटन केन्द्र है।बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति दयनीय और खस्ताहाल है।