पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को लेकर भाजपा ने दिया मौन धरना
आरा,10 जनवरी(हि.स.)।कांग्रेस पार्टी की ओर से खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के साथ मिलकर पंजाब में देश के करोड़ो गरीबों, दलितों और देश वासियों के मसीहा विश्व पटल पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमले की रची गई सुनियोजित साजिश के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयुक्त बैनरतले भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष आज मौन धरना दिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ देश बर्दास्त नहीं करेगा के शंखनाद के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की देखरेख में और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मणि शंकर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया और पीएम मोदी के समर्थन में चट्टानी एकजुटता का प्रदर्शन किया।
मौन धरना के बाद आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक बर्दास्त नहीं किया जा सकता है और पंजाब में कांग्रेस का खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री पर हमले की प्रायोजित साजिश के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनांदोलन के तहत पूरे जिले में आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।पीएम मोदी की पंजाब में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जारी आंदोलनों के दौरान सोमवार को आयोजित मौन धरना में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मणि शंकर सिंह सहित सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।