पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार : लक्ष्य गर्ग

0

फतेहाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी हरियाणा के पश्चिम जोन के प्रभारी लक्ष्य गर्ग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और आने वाली 10 मार्च को आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाएगी और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे।

फतेहाबाद के लजीज होटल में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में लक्ष्य गर्ग ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता से जुड़े मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी को लेकर काम किया गया है, उससे पंजाब की जनता बेहद प्रभावित है। अकाली दल और कांग्रेस जैसी भ्रष्ट सरकारों से त्रस्त पंजाब के लोग अब आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं।

आप नेता लक्ष्य गर्ग ने कहा कि पंजाब में अब बदलाव का समय है। आम आदमी पार्टी ने नई राजनीति को देश में स्थापित करके दिखाया है। आम लोगों को राजनीति में लाकर अरविंद केजरीवाल ने एक नई पहल की है, जिसका देशभर में उन्हें समर्थन मिल रहा है। पार्टी पंजाब के अलावा गोवा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ रही है और वहां भी उसे पूरा समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के चुनावों में हरियाणा के आप कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। वे भी आज अपनी टीम के साथ तलवंडी साबो में पार्टी उम्मीदवार के प्रचार के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अकाली दल और कांग्रेस दोनों को देख चुके हैं। इन पार्टियों ने पंजाब को कर्ज के बोझ तले दबा दिया। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जिस कारण वहां के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। पंजाब में सत्ताधारी दलों की शह से ही नशा फल-फूल रहा है।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पार्टी को मिली जीत एक ट्रेलर थी। पंजाब की जनता 10 मार्च को असली फिल्म रिलीज करेगी और पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों के घर छापों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन छापों से सीएम चन्नी बौखला गए हैं। एक ईमानदार नेता को ऐसी कार्रवाई से घबराने की बजाय उसका सामना करना चाहिए। उनकी बौखलाहट साफ करती है कि पंजाब से कांग्रेस की विदाई का समय आ चुका है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *