न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन मास्टर बैठे भूख हड़ताल पर

0

कटिहार, 11 अगस्त (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के सभी स्टेशन मास्टर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले के शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 24 घंटे की भूख हड़ताल पर हैं । ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर अपने अपने स्टेशन पर जबकि ऑफ ड्यूटी स्टेशन मास्टर कटिहार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 24 घंटे का भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल पर बैठे ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन कटिहार डिवीजन के मंडल सचिव संजीव कुमार ने अपनी मांगों को लेकर बताया कि स्टेशन मास्टर के प्रारंभिक ग्रेड पे 4200 सौ रुपये होने के उपरांत एमएसीपी के तहत तीसरा प्रमोशन 5400 सौ रुपये ग्रेड पे लागू करना, अत्यधिक गाड़ी चलाने वाले स्टेशनों पर दो स्टेशन मास्टर की नियुक्ति करना, न्यू पेंशन स्कीम को तुरंत समाप्त कर पुराने पेंशन स्किम को लागू करना, सभी स्टेशन मास्टर के लिए केंद्रीय कृत आवास की व्यवस्था करना सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *