नौ गांवों का दौरा कर विधायक ने सुनी समस्याएं

0

फतेहाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने शनिवार को फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के नौ गांवों का दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और विभिन्न परियोजनाओं के तहत 10 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक की विकास कार्यों की आधारशिला रखी। विधायक ने शनिवार को गांव सिंथला, खासा पठाना, ढाणी गोपाल, बैजलपुर, नहला, दहमन, गोरखपुर, चौबारा व मोची का दौरा कर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
विधायक दुड़ाराम ने गांव बैजलपुर में नहरी जल आपूर्ति योजना के तहत जलघर के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया जिस पर एक करोड़ 74 लाख 35 हजार रुपये की राशि खर्च की गई। इस योजना के विस्तारीकरण से छह हजार लोगों को फायदा मिलेगा। गांव नहला में बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया जिस पर चार करोड़ 95 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। गांव दहमन में बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया जिस पर 49 लाख 16 हजार रुपये की राशि खर्च की गई है। विधायक ने गांव सिंथला में जलघर की आधारशिला रखी जिस पर 3 करोड़ दो लाख 76 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। गांव खासा पठान में पंचायत घर के हाल कमरे का उद्घाटन किया जिस पर 14 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की गई है।
उन्होंने विभिन्न गांवों की एक किलोमीटर की ढाणियों में रह रहे लोगों की मांग पर पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की घोषणा की। गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए भी विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि इन कार्यों पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। विधायक दुड़ाराम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए और कार्यालयों में अपने कामों के लिए आने वाले नागरिकों के साथ मधुर व्यवहार करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *