नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ बिना कोच के उतरेगा मोहन बगान

0

गोवा, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय फुटबाल के दिग्गज क्लब एटीके मोहन बगान का सामना मंगलवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियनसुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा। इस मैच में बगान के साथ उसके मुख्य कोच एंटोनिओ लोपेज हबास नहीं होंगे।

गोवा, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय फुटबाल के दिग्गज क्लब एटीके मोहन बगान का सामना मंगलवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियनसुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा। इस मैच में बगान के साथ उसके मुख्य कोच एंटोनिओ लोपेज हबास नहीं होंगे।

एटीके मोहन बगान ने चार मैचों में जीत रहित रहने के बाद शनिवार को अपने मुख्य कोच एंटोनिओ लोपेजहबास अलग होने का फैसला किया है। यह आईएसएल में जीत से दूर रहने का बगान का सबसे लम्बाअनचाहा अभियान है। बगान छह मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। हबास ने 2014 और 2019-20 में तत्कालीन क्लब एटीके के साथ आईएसएल के खिताब जीते थे। वह दो बार खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर बने थे।

वहीं, एफसी गोवा ने भी कोच जुआन फर्नांडो को पद से हटा दिया है। लिहाजा, फर्नांडो ग्रीन एंड महरून ब्रिगेड कैम्पमें हबास का स्थान लेने के लिए तैयार हैं। जुआन की टीम शुरुआत भी बेहद खराब रही थी, क्योंकि एफसी गोवा कोपहले तीन मुकाबलों में हार मिली थी।
टीके मोहन बगान ने चार मैचों में जीत रहित रहने के बाद शनिवार को अपने मुख्य कोच एंटोनिओ लोपेजहबास अलग होने का फैसला किया है। यह आईएसएल में जीत से दूर रहने का बगान का सबसे लम्बाअनचाहा अभियान है। बगान छह मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। हबास ने 2014 और 2019-20 में तत्कालीन क्लब एटीके के साथ आईएसएल के खिताब जीते थे। वह दो बार खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर बने थे।

वहीं, एफसी गोवा ने भी कोच जुआन फर्नांडो को पद से हटा दिया है। लिहाजा, फर्नांडो ग्रीन एंड महरून ब्रिगेड कैम्पमें हबास का स्थान लेने के लिए तैयार हैं। जुआन की टीम शुरुआत भी बेहद खराब रही थी, क्योंकि एफसी गोवा कोपहले तीन मुकाबलों में हार मिली थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *