नेताजी की जयंती पर हरियाणा में 7500 स्थानों पर होंगे कार्यक्रमः धनखड़
हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन सभी परिवारों का सम्मान किया जाएगा, जिनके लाल आजाद हिंद फौज में भर्ती होकर देश की आजादी के लिए लड़े थे। पार्टी की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रदेशभर में 7500 स्थानों पर कार्यक्रम करके उन्हें याद किया जाएगा।
ओमप्रकाश धनखड़ सोमवार को हिसार के श्री गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती प्रदेशभर में 7500 स्थानों पर पंचायत व शहर के हर वार्ड में मनाते हुए आजाद हिंद फौज के तराने को 75-75 महिला-पुरुष एकत्रित होकर गाएंगे और नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसी दिन प्रदेश में लगभग छह लाख कार्यकर्ता एक साथ नेताजी को याद करते हुए जयहिंद बोस का उद्घोष करेंगे।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के शहीदों को गुमनामी के अंधेरे में धकेलने का घोर पाप किया है। यही नहीं, देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों के शौर्य को छिपाने का काम भी कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन शहीदों को भुलाने का काम किया, भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर उनकी कथाओं को हरियाणा के जन-जन तक पहुंचाएगा।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हिसार की धरती बलिदानियों व क्रांतिकारियों की धरती रही है। उन्होंने लाला लाजपत राय व लाला हुकमचंद जैन को याद करते हुए कहा कि हिसार वीरों की भूमि रही है वहीं हांसी की लाल सडक़ भी इस बात की गवाह है कि अंग्रेजों ने यहां की जनता पर बड़े-बड़े अत्याचार किये लेकिन हिसार की बहादुर जनता ने अपने सम्मान से समझौता नहीं किया। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में ऐसे गुमनाम शहीदों, वीरों व क्रांतिकारियों को याद करके जनता को अवगत करवाएं व नमन करें।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, सांसद सुनीता दुग्गल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक दीपक मंगला, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, डिप्टी मेयर जयबीर गुज्जर व जिला महामंत्री प्रवीण पोपली सहित अनेक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व अन्य नेताओं का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को हिसार में सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में हिसार, आदमपुर व नलवा विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा हांसी, नारनौंद, उकलाना व बरवाला विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया।