नीट 2019 : फानी से प्रभावित ओडिशा, बंगाल और कर्नाटक के छात्रों को उच्चतम न्यायालय से बड़ी राहत, 20 को होगी परीक्षा

0

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा में चक्रवात फानी की वजह से 7 जिलों में राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) नहीं दे पाए छात्रों को बड़ी राहत दी है।
कोर्ट ने ओडिशा में नए सिरे से नीट की परीक्षा करवाने की इजाज़त दे दी है। नीट की परीक्षा 20 मई को होगी। ट्रेन लेट होने के चलते बेंगलुरु नहीं पहुंच सके छात्रों को भी फिर से परीक्षा का मौका मिलेगा। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के एक परीक्षा केंद्र में भी दोबारा परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है।
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पांच मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। कर्नाटक के सैकड़ों छात्र इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए थे, क्योंकि परीक्षा के लिए पहुंचने की खातिर निर्धारित समय से एक घंटा बाद उनकी ट्रेन बेंगलुरु पहुंची थी। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी फानी तूफान के कारण नीट की परीक्षा में छात्र हिस्‍सा नहीं ले सके थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *