नीट में कल्पना ऑल इंडिया टॉपर, सामान्य कट ऑफ में 12 अंक की गिरावट
कोटा, 04 जून (हि.स.)। नीट-यूजी,2018 में दिल्ली की छात्रा कल्पना कुमारी 691 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर रही। उसका स्कोर 99.99 परसेंटाइल रहा। उसने बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए, जबकि फिजिक्स में 180 में से 171 एवं केमिस्ट्री में 180 में से 160 अंक प्राप्त किए। सीबीएसई ने नीट का रिजल्ट सोमवार को समय से पूर्व दोपहर 1:29 बजे घोषित कर दिया, जिससे लाखों विद्यार्थी वेबसाइट पर रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करते रहे। कुछ देर सर्वर डाउन हो गया। परीक्षार्थियों को डिजीलॉकर अकाउंट पर रैंक लेटर व रिजल्ट शीट दी गई है। रिजल्ट देखने का सिलसिला जारी है। सामान्य वर्ग में कटऑफ 12 अंक नीचे नीट में 720 अंकों के पेपर में सामान्य वर्ग की कटऑफ गत वर्ष 131 अंक थी, जो इस वर्ष 119 अर्थात् 12 अंक नीचे गिरी। इसी तरह, ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग की कटऑफ 118 थी जो इस वर्ष 96 अंक अर्थात् 22 अंक नीचे रही। इस वर्ष 24 कोड में पेपर हुआ था। 13.26 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा इस वर्ष सर्वाधिक 13,26,725 परीक्षार्थियों नेे नीट-यूजी पेपर दिया, जिसमें 7.46 लाख छात्राएं व 5.80 लाख छात्र हैं। भारत में 136 शहरों में 13.23 लाख विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा दी, शेष 621 विदेशी व 1842 एनआरआई स्टूडेंट्स भी नीट में शामिल हुए। केटगरी के अनुसार क्वालिफाई सामान्य वर्ग – 6,34,897 ओबीसी- 54,653 एससी- 17,209 एसटी- 7,446 दिव्यांग सभी वर्ग – 357 कुल क्वालिफाई- 7,14,562 यह रही कटऑफ रेंज सामान्य वर्ग : 691-119 ओबीसी, एससी,एसीटी : 118-96 दिव्यांग सामान्य : 118-107 दिव्यांग रिजर्व : 106-96 नीट एक नजर में कुल पंजीकृत विद्यार्थी – 13,26,725 शहर – 136 परीक्षा केन्द्र- 2255 छात्र- 5,80,648 छात्राएं- 7,46, 076 भारतीय विद्यार्थी- 13,23,672 एनआरआई- 1842 विदेशी विद्यार्थी- 621