नित्यानंद आश्रम की संचालिका प्राणप्रिया दो दिन की पुलिस रिमांड पर

0

आश्रम के डिजिटल लॉकर से 4 प्रीपेड वीजा कार्ड और 2 मास्टर कार्ड मिले



अहमदाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। नित्यानंद आश्रम से पुलिस को एक डिजिटल लॉकर से दो बैंकों में जमा किये गए 9.46 लाख रुपये की स्लिप और महिंद्रा बैंक के 4 प्रीपेड वीजा कार्ड और 2 मास्टर कार्ड मिले हैं। यह कार्ड गिरफ्तार की जा चुकी प्राणप्रिया के नाम पर हैं। पुलिस ने दोनों संचालिकाओं को शनिवार की शाम अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि आश्रम की गतिविधियों के बारे में और पूछताछ की जा सके।
महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में 9.46 लाख रुपये जमा किए गए
नित्यानंद आश्रम से बच्चों के गायब होने के मामले में आश्रम की संचालिका प्राणप्रिया और प्रियातत्वा की पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने दोनों को ग्राम्य अदालत में पेश किया और आगे की रिमांड मांगी।पुलिस ने अदालत को बताया कि आश्रम के डिजिटल लॉकर से 9.46 लाख रुपये की वह पर्ची मिली है जिसके द्वारा यह रकम महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में जमा की गई थी। डिजिटल लॉकर से महिंद्रा बैंक के 4 प्रीपेड वीजा कार्ड और 2 मास्टर कार्ड भी मिले हैं जो प्राणप्रिया के नाम पर हैं। इसलिए प्राणप्रिया से आगे की पूछताछ करने जरूरी है कि कार्ड के जरिए कोई लेन-देन किया गया है या नहीं। पुलिस ने अदालत से पांच दिन का रिमांड मांगा लेकिन अदालत ने 2 दिन की रिमांड मंजूर कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *