नवगठित तामुलपुर जिला में पहली बार गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी जारी
तामुलपुर (असम), 26 जनवरी (हि.स.)। राज्य के तामुलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पहली बार तामुलपुर जिला के रूप में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरे जोरशोर से चल रही है।
औपचारिक रूप से रविवार को नवगठित जिले का जिलाधिकारी सीमांत कुमार दास को बनाया गया है। जिला के उपायुक्त का नाम घोषित होते ही तामुलपुर के लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि तामुलपुर जिला बनने से पहले बाक्सा जिले का एक सब डिविजन था। इस तरह बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के अंतर्गत अब पांच जिले हो गये हैं।
राज्यपाल की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव अविनाश जोशी द्वारा हस्ताक्षरित 23 जनवरी को जारी पत्रांक नंबर जीएजी (बी) 185/2021/25 के तहत तामुलपुर को राज्य का 34वां जिला घोषित किया गया है। गजट नोटिफिकेशन रविवार को सार्वजनिक हुआ था।
तामुलपुर के विधायक जालेन दैमारी और अन्य ने नवगठित तामुलपुर जिला के पहले जिलधिकारी सीमांत कुमार दास का रविवार को तामुलपुर पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया। बाद में तामुलपुर जिलाधिकारी ने तामुलपुर जिला को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के बारे में अपना विचार व्यक्त किया।
वहीं दूसरी ओर असम सरकार के कैबिनेट मंत्री यूजी ब्रह्मा 26 जनवरी को नवगठित तामुलपुर जिला में गणतंत्र दिवस का झंडा फहराएंगे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए नवगठित तामुलपुर जिला में 73वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। असम पुलिस और भारतीय सेना की कई टुकड़ियां पहले से ही तामुलपुर हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में मार्चपास्ट का अभ्यास करने में व्यस्त हैं।