नदियों को जोड़ने के लिए किसान संघ 6 मई को जयपुर में करेगा धरना प्रदर्शन
जयपुर, 06 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान संघ जयपुर जिले की रविवार को बैठक में 6 मई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए किसान संघ जयपुर के प्रान्त महामंत्री डॉ. सांवरमल सोलेट ने कहा कि जयपुर जिले की तहसीलों और गांव कमेटियों के कार्यकर्ता जयपुर में 6 मई को धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सभी संभाग और जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी गई है। इसके लिए पदाधिकारी गांव गांव में जाकर नदियों को जोडने को लेकर किसानों में जन जागरण फैलाने का का कार्य करेंगे। गांवों में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे जाएंगे।
संभाग प्रचार प्रमुख डाॅ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि किसान संघ सरकार से मांग करता है कि राजस्थान पूर्व नहर परियोजना घोषित कर तुरंत योजना पूरी करवाई जाए। यमुना नदी से अभी राजस्थान को 1. 119 बीसीएम पानी मिलता है। उस पानी की मात्रा बढ़ाई जाए और इस योजना में जयपुर जिले का नाम भी शामिल किया जाए। इस पानी को जिले के सूखे बांधों में डाला जाए। हम केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जयपुर जिले के किसानों की जल समस्या का निदान करने के लिए सरकार जगाने के लिए जयपुर में 6 मई को बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, बौदू माण्ड्या, नेपाल सिंह, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, विद्युत प्रमुख बौदू निठारवाल, जिला जल संरक्षण प्रमुख प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान बिजानिया, पांवटा मंत्री राधेश्याम सोनी आदि मौजूद थे।