नक्सलियों ने तिम्मापुरम मुठभेड़ को बताया फर्जी ,जारी किया प्रेस विज्ञप्ति

0

बीजापुर, &1 जनवरी(हि.स.)। नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में तिम्मापुरम के ग्रामीण मड़कम जोगा को झूठी मुठभेड़ बताते हुए हत्या की निंदा करते हुए दोषी पुलिस व कोबरा, डीआरजी जवानों को सजा देने की बात कही है।सोमवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नये पुलिस कैंप लगाकर सुकमा-बीजापुर जिलों में पुलिस-अर्धसैनिक बलों द्वारा जनता के ऊपर हत्या, अत्याचार, लूटपाट-मारपीट, अवैध गिरफ्तारी, कर झूठे केसों में फंसाकर जेलों में बंद करने का आरोप लगाया है।दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद हुई सभी घटनाओं के पीछे आबकारी मंत्री कवासी लखमा की साजिश बताया है।

नक्सली विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुकमा जिले के चिंतलनार थाना, कैंपों के पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा नक्सल उन्मूलन के नाम से संयुक्त अभियान चलाकर तिम्मापुरम मोरपल्ली, ताड़मेट्ला, पुलनपल्ली गांवों पर हमला करके खेतों में मेड़ बांध रहें लोगों को घेराबंदी कर अंधाधुंध फायरिंग किया गया और निहत्थे मड़कम जोगा को पकड़कर हत्या की गई है। इसके अलावा 12 अन्य लोगों को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई और पुलिस हिरासत में रखकर यातनाएं दे रहे हैं।

नक्सलियों ने कुछ मांगे भी रखी है। जिसमें तिम्मापुरम फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच , दोषी पुलिस अधिकारियों व जवानों को सजा ,पुलिस दमन व नरसंहार के खिलाफ व्यापक व जुझारू जनांदोलन का निर्माण ,गिरफ्तार किये गये सभी ग्रामीणों को तुरंत व निशर्त रिहा करना शमिल है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *