नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड का लाल शहीद
रांची 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड के सपूत शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हुए हैं। उन्हें पहले गोली लगी। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। एक अन्य जवान के घायल होने की भी खबर आ रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए वीरता को नमन किया है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई।
बस्तर आईजी पी सुंदराज ने इस संबंध में बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168BN के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए।
सुरक्षाबलों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा है कि नक्सलियों को भी इस मुठभेड़ में काफी क्षति हुई है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।