नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए जल्द बुलाई जाए चयन समिति की बैठक: खड़गे

0

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाने और उनकी जगह अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति को अवैध करार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के मांग की है कि वह जल्द से जल्द सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक बुलाएं।
खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उनसे मांग की है कि आलोक वर्मा को पद से हटाने से जुड़े सभी दस्तावेज, केंद्रीय सतर्कता आयोग(सीवीसी) की इससे जुड़ी रिपोर्ट और हाल ही में 10 जनवरी को संपन्न हुई चयन समिति की बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक करें।
कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा है कि सरकार को इस बारे में रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए ताकि किसी तरह की आंशका न रहे और जनता इस बारे में पूरी तरह से अवगत हो सके।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया गया था। समिति के सदस्य खड़गे ने बैठक में वर्मा को हटाए जाने का विरोध किया करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं हुए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *