नए मेडिकल कॉलेजों का कार्य प्रांरभ, पिथौरागढ़ का जल्द होगा टेंडर

0

देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जल्द ही पिथौरागढ़ के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। अब युवाओं को मेडिकल शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
प्रदेश में केंद्र पोषित योजना के तहत तीन नए मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़, हरिद्वार और रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इनसे राज्य के युवाओं के लिए मेडिकल की शिक्षा के साथ मरीजों के उपचार में मददगार साबित होगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों ही मेडिकल कॉलेजों में कार्य जारी है। हरिद्वार और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का कार्य अंडर कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ है, जबकि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य में आदर्श आचार संहिता के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *